इंटरनेट डेस्क। हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में स्थित ग्राम भावलदेसर के 200 परिवारों को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बेदखल किए जाने नोटिस पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से प्रभावित होने वाले परिवारों के साथ सरकार की उच्च स्तरीय वार्ता करवाके उनकी मंशा के अनुरूप मामले का निस्तारण करवाने की मांग की है। हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में स्थित ग्राम भावलदेसर के 200 परिवारों को वन विभाग ने अचानक अतिक्रमण के नाम पर बेदखल करने का नोटिस भेजा है, जबकि ये लोग दशकों से इस भूमि पर रह रहे हैं।
सरकार द्वारा वर्ष 1997-98 में इंदिरा आवास योजना के तहत यहां मकान भी बनवाए गए और बाद में इन घरों को सरकार ने बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं दीं। पहले सरकार ने मनमाने ढंग से इसे गोचर में परिवर्तित कर दिया, फिर बिना किसी सूचना इस गोचर भूमि को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया और आज इन्हीं लोगों को अपनी ही जमीन से बेदखल किया जा रहा है।
सरकार द्वारा ना तो किसी के पुनर्वास की बात की गई और ना कोई विकल्प दिया गया जो कि सरासर जनविरोधी और अमानवीय है। मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से से अपील है कि इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावित होने वाले परिवारों के साथ सरकार की उच्च स्तरीय वार्ता करवाके उनकी मंशा के अनुरूप मामले का निस्तारण किया जाए।
PC:rajasthan.inkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें. वरना हो जाएंगे कंगाल. घर की सुख-शांति भी छीन जाएगी ♩
नाथूसरी चौपटा में राष्ट्रीय सनातन संस्कृति संस्थान ट्रस्ट ने फूंका आतंकवाद का पुतला, पहलगाम त्रासदी पर जताया शोक
2026 Lexus ES Unveiled at Auto Shanghai 2025 With Bold Redesign, EV Variant, and Tech-Heavy Interior
भारत की 10 मंदिरें जहां दिल खोलकर दान करते हैं भक्त ♩
राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी