इंटरनेट डेस्क। बीते कुछ सालों में धर्म परिवर्तन को लेकर सरकार ने कड़े रुख अख्तियार किए हुए हैं। इसके बाद भी उत्तर प्रदेश से आए दिन धर्म परिवर्तन को लेकर कोई ना कोई मामला सामने आ जाता है। ताजा मामला भी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से सामने आया है जहां दो मुस्लिम युवको पर एक नाबालिक हिंदू के साथ जबरन निकाह और धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा है। मामला पुलिस में पहुंचने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
सोशल मीडिया में दोस्ती और फिरआरोपियों ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उनका कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी मुलाकात पीड़िता से हुई थी। सामान्य बातचीत के बाद दोनों की दोस्ती शुरू हो गई और फिर यह दोस्ती मुलाकात और प्यार में बदल गई। दोनों ने पहला फैसला कर लड़की को मिलने के लिए बुलाया और फिर निकाह की तैयारी करने लगे। इसके पहले दोनों आरोपियों ने लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए भी बोला इसके लिए लड़की तैयार नहीं हुई और वहां से भाग गई। इसके बाद दोनों आरोपी लगातार लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे और अंत में पीड़िता ने सारी सच्चाई अपने माता-पिता को बता दी।
आरोपी अब जेल की सलाखों की पीछेइस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की जा रही है जिसके बाद हमने एक्शन लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिलहाल दोनों जेल में है।
PC : Zeenews
You may also like
द रॉयल्स: नेटफ्लिक्स की नई रोमांटिक कॉमेडी पर एक नज़र
हत्या की कोशिश के मामले में सजायाफ्ता 12 तृणमूल नेताओं को हाई कोर्ट से मिली शर्तों के साथ अंतरिम जमानत, लेकिन अभी जेल से रिहाई नहीं
उत्तराखण्ड के तीन युवा एनसीसी कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा
वित्त मंत्री ने विनियमन एवं स्वतंत्रता के बीच सही संतुलन का किया आह्वान
हरनाज कौर संधू का वजन घटाने का चौंकाने वाला वीडियो वायरल