इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को एस-400 सुदर्शन चक्र द्वारा नाकाम किया गया था। इसके बाद से ही एस-400 सुदर्शन चक्र देश में सुर्खियों में आ गया है। हर कोई अब इसके बारे में जानना चाहता है। आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के साथ करीब तीन दिनों के संघर्ष में रूस निर्मित एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से देश में करीब 300 से 400 मिसाइलें दागीं थीं, लेकिन ज्यादातर मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर रास्तें में ही उन्हें खत्म कर दिया। भारत ने साल 2018 में रूस के साथ एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के 5 स्क्वॉड्रन के लिए करीब 35,000 करोड़ रुपए का बड़ा सौदा किया था।
चार सौ किमी की रेंज में दुश्मन की मिसाइलों को मार गिरा सकता है
रूस के एस -400 एयर डिफेंस सिस्टम की गितनी विश्व के सबसे अच्छे एयर डिफेंस में होती है। बताया जाता है कि एस -400 एयर डिफेंस सिस्टम का रडार छह सौ किमी तक की रेंज में करीब तीन सौ टारगेट को ट्रैक कर सकता है। इसके माध्यम से चार सौ किमी की रेंज में दुश्मन की मिसाइलों को मार गिरा सकता है। एस -400 एयर डिफेंस सिस्टम 72 मिसाइलें छोड़ सकता है। एक-400 में चार तरह की मिसाइलें हैं। इसकी सबसे महंगी मिसाइल 40 एन6ई है। इस दूरी की मिसाइलों की कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे। इसकी करीब 1-2 मिलियन डॉलर तक हो सकती है। वहीं अन्य मिसाइलों की कीमत 3 लाख डॉलर से लेकर 1 मिलियन तक हो सकती है।
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
जेईई एडवांस्ड-2025 की तारीख घोषित! 18 मई को होगी परीक्षा, यहां पढ़े सभी बड़े अपडेट्स
RPSC का कारनामा, सवाल का जवाब नहीं लिखा, फिर भी दे दिए नंबर चार साल बाद हुअ खुलासा तो SDM पदमा की रैंक बदली
Assamese Singer Gayatri Hazarika Dies at 44 After Cancer Battle
वरुण तेज और लवण्या त्रिपाठी की खुशखबरी: पहले बच्चे की उम्मीद
तुर्की की एविएशन सर्विसेज़ कंपनी चेलेबी का भारत में लाइसेंस रद्द, जानिए कंपनी के लिए कितना बड़ा झटका