जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। अब प्रदेश की भाजपा सरकार ने सिरोही जिले के लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को सिरोही जिले की पांच ग्राम पंचायतों में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जनसुनवाई की साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पेयजल, सीसी सडक़, पुलिया निर्माण, पशुओं के लिए टीन शेड निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही, जनसुनवाई में आमजन को पट्टों का वितरण भी किया जा रहा है वहीं नाम शुद्धिकरण के प्रकरणों का भी निस्तारण किया जा रहा है जिससे आमजन अपनी खुशी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री देवासी एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहें है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी करवाए जाते रहेंगे।
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन
वहीं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के खिवांदी, बांकली और सलोदरिया गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन कार्यक्रमों में कुमावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखूंगा, ग्रामीणों की समस्याओं का उपखंड स्तर पर ही समाधान किया जा रहा है। पंयजल, बिजली सडक़ संबंधी अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
PC:mttvindia
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Rajasthan: अशोक गहलोत ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कश्मीर के मुद्दे पर किसी को भी पंचायती...
जयपुर में बनती है देश की सबसे महंगी मिठाई! 1750 में मिलता है सिर्फ एक पीस, प्रति किलो का रेट जन खिसक जाएगी पैरों तले की जमीन
Uttarakhand: बेड के ऊपर से निकला किंग कोबरा, बिना डरे शांत रहा शख्स; मुस्कुराता हुआ बनाया वीडियो, कैमरे में कैद हुई होश उड़ाने वाली क्लिप
Actor Mukul Dev Passed Away : एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा
'सुंदर' मानुषी छिल्लर को 'मसल्स बनाना' पसंद है