इंटरनेट डेस्क। आज के समय में लोग अक्सर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ पार्टी करना पसंद करते हैं। पार्टी के दौरान जमकर अल्कोहल भी कंज्यूम कर लेते हैं जिसके बाद अगली सुबह उन्हें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। निश्चित तौर पर इसका कारण देर रात तक पी गई शराब होती है और अगले दिन हम हैंगओवर से जूझ रहे होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं सोशल मीडिया में नई ट्रेंड कर रही एक ऐसी ट्रिक जो दावा कर रही है कि इस काम को करने के बाद हैंगओवर से बचा जा सकता है। यहां आपको पहले ही स्पष्ट करते हैं कि इस ट्रिक का नाम थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन सोशल मीडिया में इन दोनों यह छाया हुआ है।
जेबरा स्ट्राइपिंग है नाम जानें कामयह एक तरह का ड्रिंकिंग पैटर्न नहीं है जिसका मतलब होता है एल्कोहल पीने के बाद आपको एक नन एल्कोहलिक ड्रिंक लेनी होती है। इसके बाद फिर अल्कोहल मतलब यह है कि आपको अल्टरनेट तरीके से अल्कोहल कंज्यूम करना होगा। इसका नाम जेब्रा स्ट्राइपिंग इसलिए रखा गया है क्योंकि उसके रंग में भी सफेद और काले रंग का अल्टरनेट देखा जाता है। अगर आप अभी भी इस ट्रिक को नहीं समझ पाए हैं तो आपको बता दें कि पहले आपको वाइन पीनी है फिर उसके बाद थोड़ा सोडा या फिर नींबू पानी और फिर बीयर या वाइन...
एक्सपर्ट के हैं यह विचारइस मामले में जब हमने डॉक्टर और एक्सपर्ट से पूछा तो फिर उन्होंने बताया कि पूरी तरह से हैंगओवर खत्म करने की यह तकनीक सही नहीं है। हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि कुछ हद तक इससे मदद जरूर मिलेगी लेकिन पूरी तरह से हैंगओवर से आप नहीं बच सकेंगे। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि हैंगओवर होने का सबसे बड़ा कारण शरीर में पानी की कमी होना है इस तरीके से ड्रिंक करने से आपको थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
PC :medical.net
You may also like
लहसुन को दूध में उबालकर पीने से जो हुआवो बेहद चौंकाने वाला था ˠ
Tesla : सेल्फ ड्राइविंग फीचर जो ड्राइविंग को बनाता है सुविधाजनक, टेस्ला के वायरल वीडियो ने खोल दी आंखें
'इतने झूठे हैं कि कुरान के उद्देश्य को समझना ही नहीं चाहते', असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा
Kia : अब से बाजार में नहीं दिखेगी 'ये' Kia कार! कंपनी ने बताया कारण
1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई सीजफायर की गुहार