इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें और कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे लेकिन वे हैंगर में नींबू मिर्च लगाकर पड़े हैं। राफेल लिखा हुआ और उस पर नींबू-मिर्च लटका हुआ एक खिलौना विमान दिखाते हुए अजय राय ने कहा कि यह सरकार कहती है कि वे आतंकवादियों को कुचल देंगे और राफेल लाए, लेकिन वे अपने हैंगर में मिर्च और नींबू लटकाए हुए हैं।
देश में बढ़ गई हैं आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं
अजय राय ने कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे युवाओं की जान चली गई। लेकिन, यह सरकार, जो बहुत बातें करती है, कहती है कि वे आतंकवादियों को कुचल देंगे- वे राफेल लेकर आए, लेकिन वे अपने हैंगर में मिर्च और नींबू लटकाए हुए हैं। वे आतंकवादियों, उनका समर्थन करने वालों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे? उन्होंने कहा कि कई लोगों का मानना है कि वाहनों पर नींबू-मिर्च लटकाने से दुर्भाग्य दूर होता है और बुरी नजर से बचाव होता है।
भाजपा ने अजय राय की निंदा कीभाजपा नेता सीआर केसवन ने कांग्रेस नेता अजय राय की निंदनीय कार्रवाई की निंदा की और कहा कि वे हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल और संकल्प को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भारत और हमारे लोगों के प्रति विश्वासघात कर रहे हैं, और कांग्रेस के नेता जानबूझकर हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को बदनाम करने और उनका मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं। यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय, जहां से राहुल गांधी सांसद हैं, के निंदनीय बयान सबसे निंदनीय हैं।
PC : Hidustantimes
You may also like
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को ट्रोल किए जाने को महिला आयोग ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
रहम करो पापा, मां को मत मारो… पर दिल नहीं पसीजा, फोन पर बात करते हुए शमशाद ने शहनाज के पेट में घोप दिया सब्जी काटने वाला चाकू 〥
(अपडेट) भोपाल के लव जिहाद मामले में महिला आयोग की टीम ने पुलिस पर उठाए सवाल
मप्रः इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, ओले भी गिरे
मंदसौरः चलती एंबुलेंस से गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप- एंबुलेंस कर्मचारियों ने बीच रास्ते में फेंका