इंटरनेट डेस्क। बदायूं से दुष्कर्म का चौंकाने वाला सामने आया है। यहां पर एक महिला के साथ बंधक बनाकर कई दिनों तक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद हद तो उस समय हो गई जब उसे 35 हजार रुपए में बेचने का प्रयास किया। खबरों के अनुसार, आरोपी महिला को खरीदकर लेकर जा रहे थे, इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उसने शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी महिला को छोडक़र वहां से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बदायूं जिले में जरीफनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी ओमकार ने शादी के लिए हरवीर से बात की। हरवीर ने उसकी मुलाकात नाधा गांव निवासी राकेश से करवाई। इसके बाद राकेश ने बरेली के आंबला निवासी 35 वर्षीय भीख मांगने वाली महिला को शादी का झांसा देकर गुन्नौर के बबराला क्षेत्र में ले आया।
यहां पर उसने महिला को एक मकान में बंधक बनाकर कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बार राकेश ने महिला को हरवीर के संपर्क में लाकर 35 हजार रुपए में ओमकार को बेचने का प्लान बनाया। इसके बाद हरवीर और ओमकार उसे बदायूं ले जा रहे थे। इसी दौरान जुनावई क्षेत्र में महिला ने शोर मचाया। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौजूद भीड़ को देखकर दोनों वहां से फरार हो गए। इसके बाद महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
कुत्ते ने सांडों की लड़ाई को रोका, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बीसीसीआई ने 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया, जानें किसे मिला कितना पैसा
लोकायुक्त ने दिया सिरसा जिला के पूर्व सरपंच से 969384 रुपए की रिकवरी का आदेश, ग्राम सचिव के साथ मिलकर फर्जी बिल बनाकर किया था लाखों का गबन
थरुनाम: रोमांचक थ्रिलर का डिजिटल प्रीमियर
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में भी अब दिखेगा प्राइवेट स्कूल जैसा माहौल, डिजिटल प्रवेशोत्सव से मिलेगा नया अनुभव