नई दिल्ली: भारत ने सख्ती से पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत के आधुनिक और शक्तिशाली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. भारत ने इसे पाकिस्तान की ‘दुर्भावनापूर्ण भ्रामक प्रचार मुहिम’ करार दिया है.
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग में साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से जो दावे किए जा रहे हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने सिरसा और सूरतगढ़ के एयरबेस को तबाह करने और अदमपुर में S-400 सिस्टम को नष्ट करने के झूठे दावे किए हैं. भारत इन फर्जी और भ्रामक दावों को पूरी तरह खारिज करता है.” व्योमिका सिंह ने प्रेस के सामने समय और तारीख के साथ सैटेलाइट तस्वीरें पेश कीं, जिनसे यह साफ हो गया कि सिरसा और सूरतगढ़ के एयरबेस बिलकुल सही सलामत हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान की एजेंसियां जानबूझकर झूठी खबरें फैला रही हैं. उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी दावे झूठ, भ्रम और प्रोपेगंडा से भरे हुए हैं. ना सिरसा और सूरतगढ़ के एयरबेस पर कोई हमला हुआ है, ना अदमपुर स्थित S-400 सिस्टम को कोई नुकसान पहुंचा है.”
बता दें, पाकिस्तान के सरकारी चैनल PTV और चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) ने मिलकर यह दावा किया था कि पाकिस्तानी JF-17 थंडर जेट ने अदमपुर में भारत का S-400 सिस्टम तबाह कर दिया. इस खबर को चीनी मीडिया आउटलेट Global Times ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था. हालांकि भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय द्वारा पेश किए गए सबूतों ने इन सभी झूठी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया.
You may also like
face pack : सप्ताह में कितनी बार फेस पैक लगाना चाहिए? सही तरीका
क्या EMI की दौड़ में फंसी है आपकी पूरी सैलरी? जानें कर्ज से बाहर निकलने के 4 जबरदस्त तरीके ˠ
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला.. अब पिता की संपत्ति पर बेटा नहीं जमा सकता ये अधिकार, जानें पूरी डिटेल्स ˠ
Benefits of Saffron Tea: केसर की चाय पीने के अनगिनत फायदे हैं, अगर आप इसके बारे में जान लेंगे तो आज से ही इसे पीना शुरू कर सकते….
हम सीजफायर का पूरा सम्मान करेंगे... गोलीबारी के बाद पाकिस्तान की सफाई, उलटे भारत पर ही मढ़ा दोष