Next Story
Newszop

रण-बांकुरों की धरा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Send Push

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लहार में खोला सौगातों का पिटारा, 117.71 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

ग्वालियर, 23 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर–चंबल रण-बांकुरों की धरा है. चंबल क्षेत्र के सैनिक देश की सीमा पर सीना तानकर खड़े हैं. यहाँ का अतीत सदैव से गौरवशाली रहा है. इसलिए लहार सहित सम्पूर्ण चंबल क्षेत्र के विकास के लिये सरकार कटिबद्ध है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को भिण्ड जिले के तहसील मुख्यालय लहार स्थित माँ मंगलादेवी मैदान में आयोजित हुए स्व-सहायता समूह सम्मेलन सह विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने लगभग 117 करोड़ 71 लाख रुपये लागत के 50 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. इनमें 64 करोड़ 07 लाख रुपये लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण व 53 करोड़ 64 लाख रुपये लागत के 33 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

मुख्यमंत्री ने सौगातों का पिटारा खोलकर लहार क्षेत्र को नई-नई सौगातें भी दीं. उन्होंने घोषणा की कि लहार तहसील के अंतर्गत चंदावली रोहिनी सिंह पुरा मौजा की 100 बीघा जमीन पर नया औद्योगिक केन्द्र बनाया जायेगा, जहाँ सभी प्रकार के कारखाने लगेंगे. उन्होंने ग्राम पंचायत मछंड व असवार को नगर परिषद बनाने एवं आलमपुर के शासकीय महाविद्यालय का नाम महारानी अहिल्याबाई करने की घोषणा की. साथ ही लहार क्षेत्र में स्थित मल्हार राव होल्कर की छत्री का जीर्णोद्धार एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत करधन व भाटन तालाब का जीर्णोद्धार कराने की घोषणा भी उन्होंने की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टे व उद्यम क्रांति योजना सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए. साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री व अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व सांसद अशोक अर्गल व भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे.

प्रदेश में खेती पर आधारित इण्डस्ट्रीज को बढ़ावा दिया जायेगा

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में गेहूँ, सरसों व सोयाबीन का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. मध्य प्रदेश की पहचान अब अनाज के कटोरे के रूप में होती है. प्रदेश के किसान समृद्ध हों, इस उद्देश्य से प्रदेश में खेती पर आधारित इण्डस्ट्री (औद्योगिकीकरण) को बढ़ावा दिया जायेगा.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश के साथ ग्वालियर-चंबल क्षेत्र भी तेजी से प्रगति कर रहा है. साथ ही उनके नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है. कश्मीर में बेकसूर व निहत्थे लोगों की हत्या करने वाले नापाक व कायर आतंकियों को उनके घर में घुसकर 25 मिनट के भीतर नेस्तनाबूद किया गया है.

प्रदेश में सिंचाई का रकबा 100 लाख हैक्टेयर तक पहुँचायेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ रहा है. पहले मात्र 7 लाख हैक्टेयर में सिंचाई होती थी जो अब बढ़कर 55 लाख हैक्टेयर हो गया है, जिसे 100 लाख हैक्टेयर तक पहुँचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्वती-काली सिंध व चंबल एवं केन – बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की मंजूरी दिलाई है. इससे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व राजस्थान के बड़े क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. साथ ही पेयजल संबंधी समस्या का भी स्थाई समाधान होगा.

किसानों को बिजली बिल से दिलायेंगे छुट्टी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में किसान आधारित सरकार काबिज है. सरकार प्रदेश के किसानों को मात्र पांच रुपये में पाँच हॉर्सपॉवर का कनेक्शन सिंचाई के लिये देगी. साथ ही किसानों को बिजली के बिल से छुट्टी दिलाई जायेगी. इस दिशा में सरकार किसानों को पाँच लाख रुपये तक का सोलर सिस्टम मात्र 10 प्रतिशत प्रीमियम पर उपलब्ध करायेगी. सरकार 4 लाख 75 हजार रुपये स्वयं भरेगी.

घायल को अस्पतालों पहुँचाने वाले को सरकार देगी 25 हजार रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता का परिचय देकर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल तक पहुँचाने वाले नागरिकों के प्रोत्साहन के लिये सरकार ने राहगीर योजना शुरू की है. जिसके तहत 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये सरकार द्वारा एयर एम्बूलेंस सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के तहत हैलीकॉप्टर के माध्यम से छोटे-छोटे शहरों से देश के महानगरों में स्थित बड़े-बड़े अस्पतालों में सरकार आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को भी उत्कृष्ट इलाज के लिये पहुँचाने का काम हैलीकॉप्टर एम्बूलेंस के जरिए कर रही है. इसी तरह सरकार द्वारा अस्पताल से गाँव तक शव पहुँचाने के लिये नि:शुल्क सेवा शुरू की गई है.

कार्यक्रम को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने भी संबोधित किया. आरंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन कर स्व-सहायता समूह सम्मेलन सह विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन समारोह का शुभारंभ किया.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now