–घबरा कर पुलिस से की शिकायत, बैंक ने बताया कोई तकनीकी खराबी
हाथरस, 03 मई . तकनीकी खराबी हो या बैंक की कोई लापरवाही, लेकिन क्षेत्र के एक किसान के खाते में शनिवार को जब अरबों रुपए दिखाई दिए तो वह घबरा गया. उसका एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता है. उसके खाते में इतने रुपए थे, वह गिनती ही भूल गया.
किसान ने बताया कि एक दिन पहले उसके खाते से 1800 रुपए की धोखाधड़ी हुई थी. अगले दिन उन्होंने अपने खाते में यह विशाल रकम देखी. फ्रॉड का शिकार होने के डर से उन्होंने तुरंत कोतवाली सादाबाद में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही साइबर सेल में भी ऑनलाइन शिकायत की. किसान के पास केवल आठ बीघा का जमीन है और वह खेती-बाड़ी का काम करता है.
सादाबाद के सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम का है. शिकायत को जनपद के साइबर क्राइम विभाग को भेजा जा रहा है और जांच शुरू कर दी गई है.
बैंक के प्रबंधक दीपांशु ने इस मामले पर कहा कि इतनी बड़ी रकम किसी खाते में आना संभव नहीं है. यह एक टेक्निकल गड़बड़ी हो सकती है. उन्होंने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक के पास भी इतनी रकम नहीं है कि वह किसी के खाते में ट्रांसफर कर सके.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
शनिदेव ने 6 राशियों के ऊपर से किया अपना क्रोध शांत, अब होगी ताबड़तोड़ पैसो की बारिश
Gigi Hadid का शानदार लुक इस साल के Met Gala में
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में जोड़े के लक्ष्यों को फिर से स्थापित किया
Chanakya Niti: परिवार में एकता रखने के लिए घर के मुखिया में होनी चाहिए ये गुण. फिर हमेशा रहेगी सुख-शांति 〥
Unified Pension Scheme (UPS) 2025: New Rules, Benefits, Eligibility, and Application Deadline Explained