रांची, 15 मई . राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से देश के सभी राज्यों के निर्वाचन संबंधी पदाधिकारियों को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड के बीएलओ, वालंटियर एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ निर्वाचन से संबंधित 402 सदस्य की टीम नई दिल्ली स्थित आईआईआईडीईएम में 19 और 20 मई को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे.
के रवि कुमार गुरुवार को निर्वाचन सदन में ऑनलाइन माध्यम से सभी संबंधित जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों एवं कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि
कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के आवागमन, आवासन एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. प्रतिभागियों के साथ जा रहे लाइजनिंग ऑफिसर इसके समन्वयन का ध्यान रखें. साथ ही सभी स्टेकहोल्डर अपने पहचान पत्र अवश्य रख लें. उन्होंने कहा कि 19 मई को आईआईआईडीईएम में आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन योगा, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ इंटरेक्शन, निर्वाचन संबंधी रोल प्ले, राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण, विभिन्न स्टेकहोल्डर का एक्सपीरियंस शेयरिंग आदि कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं 20 मई को नई दिल्ली के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण के लिए 9 बस की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए आईआईआईडीईएम में आवासन की व्यवस्था की गई है.
आईआईआईडीईएम की ओर से प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के झारखंड भ्रमण के दौरान वे यहां के वालेंटियर एवं बीएलओ के कार्यों की प्रशंसा की थी. मुख्य चुनाव आयुक्त के दिशा निर्देश के अनुसार झारखंड के निर्वाचन से संबंधित विभिन्न स्टेकहोल्डर के कार्यों को
आईआईआईडीईएम में आयोजित कार्यशाला के दौरान एक्सपीरियंस शेयरिंग किया जाएगा, जिसका डॉक्यूमेंटेशन कर अन्य राज्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
इस अवसर पर पलामू उपायुक्त शशि रंजन, धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उप सचिव देव दास दत्ता, सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, आईआईआईडीईएम में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने वाले झारखंड के बीएलओ, वालेंटियर एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) के प्रतिभागी उपस्थित थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
थानेदार बनकर बाइक सवार को पीटा, बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज
नाबालिग ने धर्म परिवर्तन कर किया निकाह
क़तर पर आक्रामक रहने वाले ट्रंप, उसके इतने क़रीब कैसे आ गए?
सिंगटेल भारती एयरटेल में 8,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच सकती है, शेयर प्राइस पर पड़ सकता है असर
ख़त्म हुआ बर्षो का इंतज़ार आज इन 2 राशि वालो को होगा करोड़ो का फायदा, होगी हर मनोकामना पूरी