शिमला, 16 मई . जिला शिमला की कोटखाई पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत गुम्मा बाजार के समीप बस स्टैंड के पास दो युवकों के कब्जे से 4.82 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार कोटखाई पुलिस की टीम गुरूवार की रात इलाके में गश्त पर थी. इसी दौरान जब वे गुम्मा बाज़ार में पहुंचे तो स्थानीय बस स्टैंड के पास उन्हें दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 4.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
आरोपियों की पहचान आर्यन (23) पुत्र सुभाष निवासी गांव मिहानी मेलठ डाकघर रावलक्यार तहसील कोटखाई जिला शिमला और लवली (29) पुत्र जगदयाल निवासी गांव बनिबासा, डाकघर खुन्नी, उप-तहसील ननखड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है.
पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत थाना कोटखाई में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ये पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाये थे और इसकी आगे कहां सप्लाई करनी थी.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
जो बड़े-बड़े सितारे न कर सके UP की नैंसी ने दोबारा कर दिखाया, कान्स में फूलों वाला गाउन पहन देश को गौरव बढ़ाया
Ryan Phillippe की बेटी Ava से संपर्क की कोशिशें जारी
जाति जनगणना : तेलंगाना मॉडल पर जेडीयू का हमला, राहुल गांधी पर 'जातीय राजनीति' करने का लगाया आरोप
हरियाणा : पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा युवक कैथल से गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा