मीरजापुर, 12 अप्रैल . चैत्र नवरात्र की पूर्णिमा तिथि पर शनिवार को विंध्यधाम श्रद्धा और भक्ति के रंग में पूरी तरह रंग गया. मां विंध्यवासिनी के दर्शन को देश के कोने-कोने से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था का ऐसा अद्भुत नजारा पेश किया, जिसने समूचे धाम को भक्तिमय बना दिया.
सुबह की मंगला आरती से ही माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. तल्ख धूप के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए टेंट और मैट के सहारे भक्तों ने घंटों कतार में रहकर मां को नारियल, चुनरी और नैवैद्य अर्पित किया. माता के भव्य श्रृंगार ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
अष्टभुजा पर्वत पर विराजमान मां काली और अष्टभुजी माता के दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे. मंदिर परिसर से लेकर परिक्रमा पथ तक साधकों के ओजस्वी मंत्रों और अनुष्ठानों से पूरा धाम आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा. गंगा घाटों पर स्नान-ध्यान के बाद भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के साथ मां के चरणों में शीश नवाया.
चारों दिशाओं से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने विंध्य की गलियों को भक्तिरस से सराबोर कर दिया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और विंध्य पंडा समाज की सेवाभावना ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज और मंगलमय बना दिया. पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर विंध्यधाम एक बार फिर आस्था की मिसाल बनकर उभरा.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढहने से चार की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
राजस्थान में किसानों को राहत! जानिए क्या है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना और कैसे उठा सकते है लाभ ?
Foreign Exchange Reserve: लगातार छठे सप्ताह बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पाकिस्तान का तो घट गया
सर्दी, खांसी और जुखाम के घरेलू उपचार: अदरक, हल्दी और अन्य औषधियाँ
बवासीर: प्रकार, लक्षण और घरेलू उपचार