काेटा, 27 अप्रैल . मंडल में कार्यरत रेल कर्मी कई बार अपनी ड्यूटी निभाने के साथ जनसरोकार के जुड़े सराहनीय कार्य करते है. जिसकी आमजन द्वारा सराहना से सामाजिक कार्य के प्रति मनोबल मिलता है. इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल में कार्यरत कोटा के आँनड्यूटी चेकिंग स्टाफ टीटीई मनोज कुमार ने नाबालिग लड़का-लड़की को स्लीपर कोच संधिग्ध रूप से यात्रा करते पाया. लड़के के पास जुर्माने से बना टिकट था जबकि नाबालिग लड़की बिना टिकट के यात्रा कर रही थी. पूछताछ करने पर पता चला ये दोनों नाबालिग लड़का-लड़की घरवालों को बिना बताये घर से भागकर अहमदाबाद जा रहे थे. जानकारी में लड़की की घर से भागने की रिपोर्ट पिता द्वारा संबंधित थाने में दर्ज होना पाया गया.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार टीटीई मनोज कुमार ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बिहार के दोनों नाबालिक लड़का-लड़की के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो इसके लिए कोटा में दोनों को चाईल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से परिजन को सुपुर्दगी की अग्रिम कारवाई के लिए आरपीएफ को सुपुर्द किया.
—————
/ राजीव
You may also like
इजराइल की घरेलू खुफिया सेवा शिन बेट प्रमुख रोनेन बार ने की इस्तीफे की घोषणा, 15 जून को पद छोड़ देंगे
प्रयागराज : वृद्ध दंपति हत्याकांड का पुलिस करेगी शीघ्र खुलासा
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या,आरोपित प्रेमिका का पिता गिरफ्तार
बलरामपुर में बीते शाम हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश से गिरा छह डिग्री पारा, गर्मी से मिली राहत
6,6,4,6,4: वैभव सूर्यवंशी ने नहीं किया इशांत शर्मा का लिहाज, 1 ओवर में जड़े 2 चौके और 3 मॉन्स्टर छक्के; देखें VIDEO