वानखेड़े, 21 मई . आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया. इसी जीत के साथ मुंबई आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. इससे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए. जवाब में दिल्ली 18.2 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को उसके बल्लेबाजों ने निराश किया. उनके लिए समीर रिजवी ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. इनमें केएल राहुल (11), विप्रज निगम (20) और आशुतोष शर्मा (18) शामिल हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में टीम के नियमित कप्तान अक्षर पटेल तबीयत खराब होने की वजह से नहीं खेलने उतरे. उनकी जगह फाफ डुप्लेसिस ने दिल्ली का नेतृत्व किया. वह सिर्फ छह रन बना पाए. इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने छह, ट्रिस्टन स्टब्स ने दो, माधव तिवारी ने तीन, कुलदीप यादव ने सात रन बनाए. वहीं, मुस्तफिजुर रहमान खाता भी नहीं खोल पाए जबकि दुष्मंथा चमीरा आठ रन बनाकर नाबाद रहे.
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा ने एक-एक सफलता अपने नाम की.
इससे पहले, मुंबई की शुरुआत खराब हुई थी. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विल जैक्स और रेयान रिकेल्टन ने मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन जैक्स 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए जबकि रिकेल्टन 25 रन बना पाए. तिलक वर्मा ने 27 और हार्दिक पांड्या ने तीन रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में सात चौके और छह गगनचुंबी छक्कों की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा नमन धीर ने आठ गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 24 रन बनाए और नाबाद रहे. आखिरी 12 गेंदों में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने 48 रन झटके. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए, जबकि दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली.
—————
/ प्रभात मिश्रा
You may also like
अहमदाबाद: चंडोला झील क्षेत्र के बचे घरों पर भी चला बुलडोज़र, हज़ारों बेघर लोगों का क्या होगा?
ऑस्ट्रेलियाई महिला के खाते में अचानक आए 57 करोड़, अब बन गई मुसीबत
Apara Ekadashi 2025 Does and donts : अपरा एकादशी के दिन भूल से भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगे विष्णु भगवान
ठग लाइफ: तृषा कृष्णन को 70 साल के कमल हासन संग रोमांस करना पड़ा भारी, 'शुगर बेबी' गाने ने आग में डाल दिया घी!
बाटा को ग्राहक से कैरी बैग के 6 रुपये लेना पड़ा भारी, उपभोक्ता आयोग ने लगाया 61 हजार का हर्जाना