जयपुर, 23 मई . राजधानी जयपुर में ओम मंडली शिव शक्ति अवतार सेवा संस्थान रायपुर की ओर से विशेष शिव सत्संग का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 24 और 25 मई को प्रताप नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में शाम 4 बजे से 7 बजे तक चलेगा. इसके तहत 24 मई को शिव भोलेनाथ की दिव्य शोभा यात्रा एवं तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी . जिसमें पूरे भारत से ओम मंडली के अनुयायी शामिल होंगे.
संस्था के ओम मंडली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद ने बताया कि संस्थान की अध्यक्षा देवकी मैया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगी. वे देश-विदेश में लाखों लोगों को आत्मा-परमात्मा के मिलन का अनुभव करवा चुकी हैं. कार्यक्रम की शुरुआत 24 मई को शिव भोलेनाथ की दिव्य शोभा यात्रा और तिरंगा यात्रा से होगी. इसमें पूरे भारत से ओम मंडली के अनुयायी हिस्सा लेंगे.
वहीं 25 मई को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए ओम मंत्र का जाप होगा. इसके बाद सामूहिक वंदे मातरम गायन किया जाएगा. इसी देवकी मैया भोलेनाथ की दिव्य वाणी का उच्चारण करेंगी.
संस्था के ओम मंडली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम उस “स्वर्णिम युग” के आगमन का संकेत है जिसकी प्रतीक्षा सदियों से की जा रही है. उन्होंने बताया कि संस्थान के अनुसार यह आयोजन केवल एक सत्संग नहीं बल्कि आत्मिक जागरण का पर्व है.
—————
You may also like
अमेरिका के संघीय न्यायाधीश ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर प्रतिबंध को रोका, ट्रम्प प्रशासन की हो गई किरकिरी...
बड़े डिफेंस स्टॉक्स के बीच इस Smallcap Defence Stock को मिस मत कर देना; इजरायल से मिला बड़ा ऑर्डर
झारंखड के लातेहार में टॉप वांटेड नक्सली पप्पू लोहरा ढेर, डीजीपी ने बताई 'बहुत बड़ी सफलता'
PBKS Vs DC: श्रेयस-अय्यर के अर्धशतक और स्टोइनिस की तूफानी पारी से पंजाब ने बनाए 206 रन, दिल्ली ने छोड़े कई कैच
मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी कि उन्हें इस्तीफ़े के बारे में सोचना पड़ा?