-शौर्य गाथा पर हुई चर्चा
पूर्वी चंपारण,23 अप्रैल .भारत विकास परिषद् शाखा रक्सौल के द्वारा शहर के कौड़िहार चौक स्थित परिषद कार्यालय में बुधवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के 167वें विजयोत्सव पर याद किया गया.
कार्यक्रम के आरंभ में पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में प्राण गंवाने वाले निहत्थे एवं निर्दोष पर्यटकों की दिवंगत आत्मा के प्रति परिषद के सभी सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्सौल शाखा के संरक्षक अवधेश सिंह ने की . इस दौरान कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलन के साथ वन्दे मातरम् गायन एवं वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी.
इस मौके पर अवधेश सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते कहा हुए कि सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, भोजपुरिया माटी के महान सपूत अपराजेय योद्धा एवं 80 वर्ष की आयु में अंग्रेजी साम्राज्य का नींव हिलाने वाले बिहार की शान अमर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह जी को विजयोत्सव पर शुभकामनाएं एवं उन्हें सादर शत-शत नमन है.
उन्होंने इस बात को रेखांकित करते हुए यह भी कहा कि आज के दौर में उनका ओजपूर्ण जीवन चरित्र और अधिक प्रासंगिक है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के युवाओं को उनकी वीरतापूर्ण जीवनी के बारे में पढ़ना चाहिए . देश के प्रति उनका शौर्य ,समर्पण, बलिदानी भावना एवं साहसिक कृत्य आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ. इस मौके पर परिषद के अवधेश सिंह, योगेन्द्र प्रसाद,सचिव डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, सुनील कुमार, अजय कुमार, सुरेश धानोठिया,विनोद रौनियार, बिमल सर्राफ,राम एकबाल प्रसाद, देवेन्द्र सिंह एवं सौरभ कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
फौजी के पास आई एक महिला, उदास देखकर फौजी ने उससे कहा- तुम तो…. जब पता चली सच्चाई तो छा गया सन्नाटा ♩
बिलासपुर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: पति-पत्नी के बीच अप्राकृतिक यौन संबंध को अपराध नहीं माना जाएगा
क्राइम: बच्चों की शादी की उम्र में पिता को चढ़ा शादी का भूत, 1 लाख 60 हजार देकर लाया पत्नी, फिर… ♩
टमाटर को चूहों से बचाने की चिंता में पति ने मिलाया जहर, चटनी बनाकर खा गई पत्नी, हुई मौत ♩
लड़की को बीच सड़क पर चॉपर से काटता रहा शख्स और लोग खड़े होकर बनाते रहे उसकी वीडियो ♩