भोपाल, 27 मई . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कैबिनेट द्वारा स्वीकृत पदों पर समय-सीमा में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा स्वीकृत पदों की भर्ती में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंगलवार काे मंत्रालय भोपाल में स्वास्थ्य विभाग की वृहद समीक्षा की.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने यूजी/पीजी सीट्स के अपग्रेडेशन से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेजों में सीट वृद्धि के लिए आवश्यक अधोसंरचना विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए. इसके साथ ही आवश्यक उपकरणों की खरीदी प्रक्रिया को भी निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि समयसीमा में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सभी मापदंड पूरे किए जा सकें. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि नियमित फॉलो-अप कर कार्यों की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाए.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने यह भी निर्देश दिए कि ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ क्रियान्वित किया जाए. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हिंदी में एमबीबीएस के लिए आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता मेडिकल कॉलेज में सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
हमारा संकल्प असम के लोगों को भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी से मुक्ति दिलानाः गौरव गोगोई
Video: बिना सलवार के कुर्ती में सरेआम महिला ने किया जिस्म का प्रदर्शन, अश्लीलता का नंगा नाच देख हैरान हुए लोग..
जयपुर रेलवे स्टेशन के पास से पकडी 150 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स
31 मेडिकल स्टोर्स में दबिश, चार दवाओं का नमूना जांच के लिए भेजा गया रायपुर
स्कूल व आंगनबाड़ी के पास तंबाकू बेचने वाले 16 के खिलाफ हुई कार्रवाई