Next Story
Newszop

समग्र विकास बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Send Push

कानपुर, 17 अप्रैल . सैबसी झील के निर्माण स्वरूप बेहतर सुरक्षित बनाया जाए. जाजमऊ से चकेरी एयरपोर्ट जाने वाला मार्ग शुगम और सुरक्षित बने शेष बचे कार्य को युद्ध स्तर पर किया जाए. पनकी पड़ाव पुल में चार लेन मार्ग बनाये जाने तक वैकल्पिक रास्ता तलाशते हुए निस्तारण कराया जाए. केडीए अपनी भूमि संरक्षित करे. लाल बंगला बाजार में अंडरग्राउंड विद्युत केबल का कार्य शीघ्र आरम्भ कराया जाए. यह निर्देश गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समग्र विकास बैठक के दौरान दिए.

सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में हुई इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नगर दक्षिण वासियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये बैठक में विचार-विमर्श किया. सैबसी झील के निर्माण की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए गए की इसका स्वरूप बेहतर सुरक्षित बनाया जाए. जाजमऊ से चकेरी एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित किया जाए.

पनकी पड़ाव पुल में चार लेन मार्ग बनाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि सेतु निगम द्वारा प्रस्ताव बनाकर कार्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है. मेगा लेदर क्लस्टर के सम्बंध में 31 मई तक जो भी कार्य किया जाना है, उसे पूर्ण करें अन्यथा वैकल्पिक रास्ता तलाशते हुए निस्तारण कराया जाए. केस्को को निर्देशित किया गया कि लाल बंगला बाजार में अंडरग्राउंड विद्युत केबल का कार्य यथाशीघ्र आरम्भ कराया जाए. इस हेतु जो भी प्रक्रियाएं हैं या जो भी कार्य किए जाने हो, उन्हें युद्धस्तर पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.

पुलिस कमिश्नर यह सुनिश्चित कराए कि शहर में जो भी बारात निकले, वह सड़क के एक साइड से ही निकाला जाए एवं सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ही बारात निकले. नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि जेके फर्स्ट में सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी को पुल के नीचे से अन्य स्थान पर व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें. नगर निगम को निर्देश दिए, नाला सफाई का जो भी कार्य कराया जाए. उसमें से प्रत्येक स्थिति में सिल्ट उठाई जाए. साथ ही प्रत्येक गली, मोहल्लों, सड़को की सफाई हो. इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई कर्मचारी नियमित रूप से उपस्थित होकर सफाई करें.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now