बलरामपुर, 29 अप्रैल . बीते रविवार शाम बलरामपुर जिले में हुई जमकर ओलावृष्टि और बारिश से छह डिग्री पारा गिरा है. मंगलवार को सूरज की तपिश से राहत मिली है. पारा गिरने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को भी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई है. जिसका असर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में देखने को मिल रहा है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
सरकार की ब्लैकआउट एडवाइजरी! 2 मिनट के वीडियो में जानिए जानिए क्या करना है ज़रूरी और किन बातों से रहें दूर
राजस्थान के इस जिले में 4 साल से लटका 140 करोड़ रुपए के मेगा हाईवे का निर्माण, कबतक कागजों में रहेगी फाइल ?
आखिर क्यों सिर्फ एक जीत के पीछे राणा कुंभा ने लुटाई थी 90 लाख सोने की अश्रफीया, वीडियो में सामने आया 600 साल पुराना राज
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ऑपरेशन में 15 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि
'कोई आप पर पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंकों, लेकिन गमले के साथ', भारतीय क्रिकेट जगत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दी प्रतिक्रिया