शिमला, 20 अप्रैल . जिला शिमला के रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 332(C), 75(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना बीते 18 अप्रैल को हुई. शिकायत एक अनुसार एक प्रवासी मजदूर उनके घर में पानी मांगने के बहाने घुसा था. आरोप है कि इसके बाद उस शख्स ने उनकी 16 वर्षीय बेटी का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकतें करने लगा.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने उनकी बेटी को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर डराया-धमकाया था.
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस हरकत में आई और तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस घटना स्थल का भी निरीक्षण कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
ठाकरे के चचेरे भाई फिर से साथ आ सकते हैं? राज 'महाराष्ट्र के लिए' उद्धव के साथ गठबंधन कर सकते हैं
लातों के भूत होते हैं ये 5 लोग, प्यार की भाषा नहीं समझते. इनसे विनम्रता से पेश आना मूर्खता है ∘∘
'मक्कल सेल्वन' विजय सेतुपति की ऐस रिलीज की तारीख का खुलासा
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण ∘∘
सोने की तरह सुनहरे होंगे अगले 5 दिन, इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे मंगलदेव. आएगा खूब पैसा ∘∘