अम्मान (जॉर्डन), 26 अप्रैल . भारतीय बॉक्सिंग टीम ने वर्ल्ड बॉक्सिंग से मान्यता प्राप्त नई एशियाई बॉक्सिंग संस्था की आयोजित पहली एशियन अंडर-15 और अंडर-17 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 43 पदक पक्के कर लिए हैं. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) की जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतियोगिता के सातवें दिन चार और भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंच गए.
भारत ने अब अंडर-15 वर्ग में कम से कम 25 और अंडर-17 वर्ग में 18 पदक सुनिश्चित कर लिए हैं, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सभी खिलाड़ी कम से कम कांस्य पदक के हकदार होते हैं.
उम्दा प्रदर्शन जारी-
अंडर-17 बालकों के वर्ग में अमन सिवाच (63 किग्रा) और देवांश (80 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिलीपींस और जॉर्डन के खिलाड़ियों के खिलाफ रेफरी स्टॉप्ड कंटेस्ट (RSC) के जरिए मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
वहीं, बालिकाओं के वर्ग में सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने जॉर्डन की अया अलहसनत को 5-0 के बड़े अंतर से हराया, जबकि हिमांशी (70 किग्रा) ने फिलीस्तीन की फराह अबू लैला के खिलाफ पहले ही राउंड में मुकाबला समाप्त कर आरएससी (RSC) से जीत हासिल की.
सातवें दिन के परिणाम-
अंडर-17 पुरुष वर्ग – क्वार्टर फाइनल
60 किग्रा: साहिल दुहन (भारत) को अमीरी मेहराबी (ईरान) से 2-3 से हार
63 किग्रा: अमन सिवाच (भारत) ने जियादरच जेम्स कैबरेरा (फिलीपींस) को रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट (आरएससी) (राउंड 2) से हराया
66 किग्रा: अनंत गौरिशंकर देशमुख (भारत) को दानियाल शल्करबे (कजाकिस्तान) से 0-5 से हार
75 किग्रा: प्रियांश सेहरावत (भारत) को खुर्शीदबेक जुराएव (उज्बेकिस्तान) से 0-5 से हार
80 किग्रा: देवांश (भारत) ने अब्दल्ला अलदब्बास (जॉर्डन) को आरएससी (राउंड 3) से हराया
80+ किग्रा: लोवेन गुलिया (भारत) को फारहौद घोरबानी (ईरान) से 0-5 से हार
अंडर-17 महिला वर्ग – क्वार्टर फाइनल
60 किग्रा: सिमरनजीत कौर (भारत) ने अया अलहसनत (जॉर्डन) को 5-0 से हराया
70 किग्रा: हिमांशी (भारत) ने फराह अबू लैला (फिलिस्तीन) को पहले राउंड में आरएससी से हराया
—————
दुबे
You may also like
“मीडिया को लाइव प्रसारण से बचना चाहिए..”, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से सरकार का अहम फैसला! रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नये नियम
पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने जारी की आतंकियों की लिस्ट
मौत का हॉर्न: बाप-बेटे को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत. पल भर में खत्म हुईं दो जिंदगी ⤙
Udaipur: Teacher Allegedly Forces 9th Grade Student to Slaughter Chicken During Exam in Kotda
मध्य प्रदेश में एआई की मदद से रुकेगा अवैध खनन