– मुख्यमंत्री ने जीवन मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर का किया वर्चुअली लोकार्पण
भोपाल, 15 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नर की सेवा से ही नारायण मिलते हैं. गरीबों की सेवा ही ईश्वर की आराधना है. न्यूनतम शुल्क में अधिकतम उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा से हॉस्पिटल का निर्माण मानवता की सच्ची सेवा की ओर बढ़ाया गया एक सराहनीय कदम है. हॉस्पिटल संचालक बधाई और साधुवाद के पात्र हैं कि उन्होंने यह पुनीत कार्य प्रांरभ किया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार शाम को मंत्रालय से एक निजी अस्पताल के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लांबाखेड़ा स्थित जीवन मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर का वर्चुअली लोकार्पण कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल संचालक डॉ. अनिल मीणा ने अपने पिताजी स्व. जीवन सिंह मीणा की स्मृति में 100 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण कर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य उपचार की निकटतम सुविधा प्रदान की है. यह अस्पताल लांबाखेड़ा और आसपास के 100 गावों के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सा केंद्र होगा, जहां एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी प्रकार की इमरजेंसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण और गरीब जनता को न्यूनतम शुल्क में इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हॉस्पिटल संचालक और उनके पूरे परिवार को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. मीणा ने अपने स्व. पिता के सपने को साकार कर दिया. इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार के बड़े आपरेशन की सुविधा, पेट से संबंधित रोग, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, सभी प्रकार के कैंसर रोगों का इलाज, पथरी, हड्डी रोग का इलाज किया जाएगा. जले हुए मरीज के इलाज के लिए विशेष सुविधा भी यहां उपलब्ध है. गरीबी रेखा में आने वाले मरीजों को यहां इलाज में विशेष छूट दी जाएगी. इस अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी एम्बुलेंस की सुविधा सहित यहां मेडिकल एवं सर्जीकल आईसीयू भी उपलब्ध है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हॉस्पिटल, मंदिर होते हैं. यहां गंभीर मरीजों को पुन: जीवन पाने की उम्मीद प्रबल हो जाती है. इलाज करने वाले डॉक्टर्स भगवान का स्वरूप होते हैं. उन्होंने हॉस्पिटल संचालकों से कहा कि वे समर्पित होकर गरीबों का इलाज कर उनकी सेवा करें और ईश्वर का ढेर सारा आशीष पाएं.
मंत्रालय में हुए वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित थे. लांबाखेड़ा में हुए लोकार्पण समारोह में विधायक रामेश्वर शर्मा व विष्णु खत्री, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, तीरथ सिंह मीणा, ओम जैन, वीरेंद्र मारण गोलू, लीलेंद्र मारण, लालसिंह मीणा, डॉ. अकील खान, डॉ. आनंद सक्सेना सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे.
तोमर
You may also like
2025 TVS Apache RR 310 Launched in India With Segment-First Features, Priced From ₹2.78 Lakh
अभिनेता गुग्गू गिल ने श्री दरबार साहिब में माथा टेका, युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया
SBI PPF Scheme: ₹50,000 जमा करने पर मिलंगे ₹13,56,070 रूपये इतने साल बाद ⑅
कोरबा : अवैध पार्किंग में खड़े 50 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 15 हजार समन शुल्क वसूला
सुशासन तिहार : समाधान शिविरों से पूर्व सभी आवेदनों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं : आयुक्त