झांसी, 23 मई . जिले में तेजी से एक वायरल वीडियो में युवक काे मुर्गा बनाकर चेहरे पर महिला से कालिख पोतने की घटना सामने आई है. वायरल वीडियाे
में कुछ लोग महिला काे उकसा रहे हैं. इसके बाद महिला चप्पलों से युवक को पीटते भी नजर आ रही है. जबकि युवक का पिता उन लोगों के पैरों में गिरकर माफी मांगते और बेटे को छोड़ने की मिन्नतें करते दिख रहा है. पीड़ित पिता ने बेटे पर झूठा छेड़छाड़ का आराेप लगाते हुए ऐसा कृत्य किए जाने की शिकायत पुलिस से की
है. वायरल वीडियो और शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आराेपिताें गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित युवक विपिन सविता गुरुवार को बाजार जा रहा था. तभी गांव के रविंद्र सोनी, संतोष सोनी आदि लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया. इसके बाद आराेपिताें ने पीड़ित पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसे मुर्गा बनाया. एक महिला ने उसकी सैंडिल से पिटाई की. चेहरे पर कालिख पोत कर गांव में घुमाया. पीड़ित के पिता महेश सविता ने पूंछ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि यह पूरी साजिश उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और सामाजिक रूप से अपमानित करने के मकसद से रची गई थी.
इस संबंध में मोंठ सीओ देवेंद्र नाथ मिश्र ने शुक्रवार काे बताया कि सभी आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार भी कर लिया है. अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
देवरिया : पाँच अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस ने की गुण्डा एक्ट की कार्यवाही
खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025: हरियाणा ने कबड्डी में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जीते स्वर्ण पदक
धार्मिक आयोजनों से लोगों को धार्मिक ग्रंथों की जानकारी मिलती हैः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रण-बांकुरों की धरा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद करनाल के विनय नरवाल के आश्रितों को असम सरकार ने दी पांच लाख की मदद