Next Story
Newszop

इलियास ने बहन को कैंची से हमला कर मौत के घाट उतारा

Send Push

गाजियाबाद, 17 अप्रैल . लोनी थाना क्षेत्र में कहना न मानने से नाराज भाई ने अपनी सगी बहन को कैंची से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बुधवार की रात में बताया कि आज थाना लोनी पर सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़की को उसके भाई ने कैंची मारकर घायल कर दिया है. इस सूचना पर तत्काल थाना लोनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो यह ज्ञात हुआ कि अफसार (27) को उसके सगे भाई इलियास उर्फ कालू से घर से बाहर न जाने को लेकर कहासुनी हाे गयी. इसके उपरांत कालू ने पैर एवं पेट में कैची से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अफसार को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उसे जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर किया गया. इसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया एवं आरोपित इलियास उर्फ कालू को आला कत्ल सहित पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर थाना लोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

—————

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now