मोनाको, 14 अप्रैल . स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को हराकर अपना पहला मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. 21 वर्षीय अल्काराज ने यह मुकाबला 3-6, 6-1, 6-0 से अपने नाम किया. यह कार्लोस अल्कराज के करियर का छठा एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है. इसके साथ ही यूरोपीय क्ले-कोर्ट सीजन की शुरुआत उन्होंने जीत के साथ की है. अब अल्कराज फ्रेंच ओपन में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे.
मुसेट्टी ने पहले सेट में चौंकाया, लेकिन फिर अल्काराज ने की वापसी
मैच की शुरुआत में अल्कराज लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखे और उन्होंने अपने शुरुआती दो सर्विस गेम गंवा दिए. पहले सेट में उन्होंने 14 अनफोर्स्ड एरर किए, जिसका फायदा उठाकर मुसेट्टी ने 6-3 से बढ़त बना ली. हालांकि, इसके बाद अल्कराज ने जबरदस्त वापसी की और दूसरा सेट 6-1 से अपने नाम किया. तीसरे और निर्णायक सेट में उन्होंने मुसेट्टी को पूरी तरह दबाव में रखते हुए 6-0 से मुकाबला समाप्त कर खिताब अपने नाम किया.
मैच के दौरान लोरेंजो मुसेट्टी को तीसरे सेट में दाहिने पैर में परेशानी हुई, जिसके लिए उन्होंने मेडिकल टाइमआउट लिया. हालांकि, वह कोर्ट पर लौटे, लेकिन ज्यादा संघर्ष नहीं कर पाए.
जीत के बाद अल्कराज ने कहा, मैं इस तरह मैच नहीं जीतना चाहता था. लोरेंजो ने इस हफ्ते बेहद कठिन मुकाबले खेले. मैं उनके लिए दुख महसूस कर रहा हूं कि मुकाबला इस तरह खत्म हुआ. मैं मोंटे कार्लो का खिताब जीतकर बेहद खुश हूं. पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों ही जगह मुश्किल भरे रहे, लेकिन मेहनत का नतीजा देखकर अच्छा लग रहा है.
इस जीत के साथ ही कार्लोस अल्कराज सोमवार को जारी होने वाली ताजा एटीपी रैंकिंग में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पीछे छोड़कर विश्व नंबर-2 बन जाएंगे.
पिछले साल फ्रेंच ओपन के बाद से क्ले कोर्ट पर अल्कराज का यह 17वां जीत और कुल रिकॉर्ड 17-1 है. उन्हें इस दौरान एकमात्र हार पेरिस 2024 ओलंपिक के फाइनल में नोवाक जोकोविच के हाथों मिली थी.
—————
दुबे
You may also like
तहव्वुर राणा ने 26/11 हमलों में अपनी भूमिका कबूली, ISI और वैश्विक आतंकी नेटवर्क से रिश्तों का किया खुलासा
हरियाणा लैंड डील केस में ईडी समन पर रॉबर्ट वाड्रा का आरोप – 'यह राजनीतिक प्रतिशोध है'
मोदी ने राज्य में पारदर्शी, जनहितैषी शासन के लिए सैनी की सराहना की
भाजपा ने मोदी के दौरे के लिए अंबेडकर जयंती की तारीख क्यों चुनी
हम किसानों का शोषण करने नहीं आए, हम उनके साथ खड़े