Top News
Next Story
Newszop

वरड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन: समाज शक्तिशाली है परंतु संगठित नहीं, एक घंटे की शाखा इसका समाधान – महानगर प्रचारक नारायण

Send Push

उदयपुर, 20 अक्टूबर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी के अवसर पर आयोजित पथ संचलन की श्रृंखला में रविवार को उदयपुर के वरड़ा गांव में भव्य पथ संचलन निकाला गया. इस आयोजन में गांव के प्रत्येक घर से सहभागिता देखने को मिली और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक अनुशासनपूर्वक शामिल हुए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर प्रचारक नारायण ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र सेवा के पुनीत लक्ष्य के साथ अपनी 99 वर्षों की साधना पूर्ण कर ली है और अब यह संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करते हुए राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो चुका है.

उन्होंने बताया कि संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार ने जिस गंगा के प्रवाह का आरंभ किया था, आज प्रत्येक स्वयंसेवक उनके संकल्पों को आत्मसात कर पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है. नारायण ने कहा, “हमारा समाज शक्तिशाली तो है, लेकिन संगठित नहीं है. एक घंटे की शाखा इसका सबसे प्रमुख उपाय है.” उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी स्वयंसेवकों से अधिकाधिक कार्य विस्तार करने और समाज में संघ के पंच प्रण को पूरा करने हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया.

संपूर्ण गांव में अनुशासित पथ संचलन
इससे पहले, वरड़ा गांव के प्रमुख मार्गों से सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण अनुशासन के साथ दंड धारण कर पथ संचलन किया. घोष वादकों और बांसुरी वादकों के सुरों से पूरा गांव गूंज उठा. ग्रामीणों ने पुष्पवृष्टि कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन भी आयोजित किया गया.

इस अवसर पर गांव के सरपंच दूल्हे सिंह देवड़ा, चारभुजा सेवा समिति के अध्यक्ष नाहर सिंह, गमेती समाज चोखला के अध्यक्ष भगवान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Loving Newspoint? Download the app now