प्रयागराज, 27 अप्रैल . हण्डिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद बाजार में डम्फर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हण्डिया के बींदा गांव निवासी अनिल कुमार 24वर्ष पुत्र श्रीराम भारतीय रविवार को हण्डिया से अपने घर के लिए मोटरसाइकिल से आ रहा था. सैदाबाद बाजार में डम्फर की टक्कर लगने से अनिल कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई. हादसे के बाद डम्फर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
क्या सच में झूठ बोलने पर कौआ काटता है?
करोड़ की सैलरी, रहना खाना भी होगा फ्री. लेकिन इस जॉब को करने के लिए लोग तैयार नहीं हो रहे ⤙
मजेदार जोक्स: शादी के बाद आदमी शांत
क्या खीरे के ऊपरी भाग को काटकर घिसने से कड़वापन चला जाता है? जाने इसके पीछे की साइंस ⤙
वजन कम करने के लिए सुबह करे 5 उपाय, होगा जादुई फायदा ⤙