रांची, 6 मई .
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तारित कार्य समिति की बैठक केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में मंगलवार को बीएनआर चाणक्य में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विशिष्ट अतिथि महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी के राजू उपस्थित थे.
बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि झारखंड में सरकार बनने से उत्साहजनक स्थिति है. हम चुनाव जीत जाते हैं तो हमारा दायित्व खत्म नहीं होता, बल्कि जीत के बाद अपनी आईडियोलॉजी को लागू करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि संगठन का काम भी बहुत महत्वपूर्ण है.
मंत्री, विधायक और सांसदों को यह नहीं समझना चाहिए कि उनकी वजह से संगठन है, बल्कि संगठन की वजह से ही वे हैं. उन्हें संगठन की मजबूती के बारे में भी सोचना होगा और जनता के वायदे पूरे करने होंगे. खरगे ने कहा कि उन्होंसने भी प्रखंड अध्यक्ष से लेकर यहां तक का सफर पूरा किया है, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यदि आप उसूल पर चलते हैं तो कोई आप पर उंगली नहीं उठायेगा, संगठन में यही होना चाहिए, हमें जो पद मिलता है उसपर संभलकर काम करना चाहिए. संगठन को मजबूत करने के लिए मेहनत करना होगा, मेहनत करने से इज्जत मिलती है. मैं नहीं, बल्कि हम पर करें भरोसा उन्होंने कहा कि मैं नहीं, बल्कि हम पर भरोसा करें.
खरगे ने संविधान बचाओ रैली के सफल आयोजन पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 15 (5) को अमल में लाने के लिए हमें कोशिश करना है. निजी संस्थानों में भी आरक्षण लागू करना होगा. यह संशोधन कांग्रेस पार्टी की ही देन है. उन्होंने 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की वकालत की. पंचायत स्तर पर कमेटी जल्द हो गठित : वेणुगोपाल
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि झारखंड में पंचायत स्तर पर कमेटी को जल्द गठित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम कागजी कमिटी नहीं चाहते, हमें जमीन पर काम करना होगा. 2025 हमारे लिए महत्वपूर्ण है, यह वर्ष संगठन के लिहाज से कांग्रेस के रिवाइवल का समय है, हमें जिम्मेदारी उठानी होगी. पूरे देश के लिए जातिगत जनगणना एक संवेदनशील मुद्दा है. कांग्रेस के इतिहास में जातिगत जनगणना की लड़ाई जितना बहुत बड़ी जीत है. हमारे लिए कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है हम सभी को समन्वय बनाकर काम करना चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संगठन की विगत छह माह की गतिविधियों की जानकारी दी तथा आगे के कार्यक्रमों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ अभियान के तहत जातिगत जनगणना सहित तमाम जन मुद्दे घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. बैठक में सिरीबेला प्रसाद, विधायक प्रदीप यादव, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा,राजेश कच्छप, गुरदीप सिंह सप्पल, प्रणव झा,विक्रांत भूरिया, राजेश लिलोठिया,अलका लांबा, दीपिका पांडे,इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, डॉ अजय, रामेश्वर उरांव, बंधु तिर्की,शहजादा अनवर,जलेश्वर महतो, राजेश ठाकुर, प्रदीप बालमुचू सुबोध कांत सहाय, सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
3000 साल आगे की दुनिया देखकर लौटा शख्स! बताया कि पृथ्वी कैसी दिखेगी, साक्ष्य भी प्रस्तुत किये⌄ “ ˛
UPSSSC VDO NEW VACANCY 05: ग्राम विकास अधिकारी के 4000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 1वीं पास योग्यता ˠ
KVS Admission 05 : केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं बच्चों का एडमिशन, तो रखें यह सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, देखें लिस्ट ˠ
सीवान में एक साथ तीन बच्चों का जन्म, परिवार में खुशी का माहौल
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का कारण बताया