शाजापुर, 25 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के ठुकराना बायपास पर शुक्रवार करीब 12 बजे मक्सी से सारंगपुर की ओर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों राजेश सिंह निवासी छतगांव और रूपेश अग्रवाल निवासी ठुकराना को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई. जिन्हें रहवासियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक भगवानदास बैरागी के अनुसार, दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तोमर
You may also like
राहुल गांधी ने दिल्ली में निकाला कैंडललाइट मार्च, आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति जताई एकजुटता
स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विहिप-बजरंग दल ने आक्रोश मार्च निकाला, आंतकवाद का पुतला फूंका
संशोधित : अलीपुर प्रेस क्लब ने दी पहलगाम आतंकी हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि
कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष विवाद : सुशील सिन्हा को अंतरिम राहत नहीं, चौधरी राघवेन्द्र प्रसाद बने रहेंगे अध्यक्ष