काठमांडू, 25 अप्रैल . नेपाल-भारत की सीमा पर रहे रेलखंड में ट्रेन दुर्घटना कराने की नीयत से रेलवे ट्रैक का पैदल खोलते हुए पुलिस ने शुक्रवार को दो लड़कों को नियंत्रण में लिया है. ये दोनों ही लड़के पास के मदरसे के हैं.
नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो दर्जन पैडल के साथ मदरसे के दो छात्रों को रेलवे पुलिस बल ने हिरासत में लिया है. रेलवे लाइन के कई पेडल खुले हुए पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि यह ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की नीयत से की गई कोशिश हो सकती है.
इस गतिविधि की भनक सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी. इस संगठन के लोगों ने रेलवे पुलिस बल को तत्काल इसकी सूचना दी. उन्होंने इस कार्य में मदरसा में पढ़ने वाले कई नाबालिग लड़कों के शामिल होने की जानकारी दी. रेलवे पुलिस बल की टीम को आता देख अधिकांश बच्चे फरार हो गए जबकि दो बच्चों को आरपीएफ ने अपने नियंत्रण में लिया.
आरपीएफ की टीम ने मदरसे के दोनों छात्रों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. आरपीएफ के एएसआई सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन छात्रों का असल मकसद क्या था और पेडल खोलने के लिए उन्हें किसने कहा था?
—————
/ पंकज दास
You may also like
बाथरूम में ये कांड करते लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल, शर्म के मारे देखना भी हुआ ⤙
अमेरिका में महिला की रहस्यमय मौत: माता-पिता पर हत्या का आरोप
ट्रेन में टीटी ने महिला के सिर पर कर दिया पेशाब, हद तो तब हुई जब…, ⤙
मेरठ में मसाज पार्लर में ब्लैकमेलिंग का भंडाफोड़: जानें पूरी कहानी
इस उपाय से होते है 8 अद्भुत फ़ायदे, यह है जापानियों का वजन कम करने का सबसे पापुलर तरीका, जो 10 गुना तेजी से घटाता है वजन‹ ⤙