-बाबा साहेब के विचारों के बिना समावेशी राष्ट्र की परिकल्पना अधूरी
लखनऊ, 14 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती प्रदेशभर में मना रही है. पार्टी कार्यकर्ता अनेक कार्यक्रम करके बाबा साहब को नमन कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने साेमवार काे कहा कि बाबा साहेब न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे. उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, समतामूलक समाज के प्रणेता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है. भाजपा का मकसद डाॅ. आम्बेडकर के सपने को आगे बढ़ाना है. भाजपा सरकार ने डॉ. आम्बेडकर से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नव जागृति की ओर से अग्रसर भारत में, गरीबों और वंचितों के उत्थान से लेकर एक समावेशी राष्ट्र की परिकल्पना, भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर के विचारों के बिना अधूरी है. उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब को केवल स्मृतियों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि ‘पंचतीर्थ’ के माध्यम से उन्हें जन—जन से जोड़ा और राष्ट्र की समावेशी एवं सर्वस्पर्शी भावना का आधार स्तम्भ बना रहे हैं.
/ बृजनंदन
You may also like
फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला
क्या है रिलेशनशिप इंश्योरेंस? जानें इस अनोखे बीमा के बारे में
Job News: पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए कल है आवेदन करने की अन्तिम तारीख
गुरुग्राम के रहने वाले इस युवा ने कारोबार शुरू करने के लिए निकाला सबसे अलग आइडिया, पुराने स्मार्टफोन बना देते हैं नए
व्यवहार न्यायालय में 10 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन