जौनपुर,19 अप्रैल . गौरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत केराकत-जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. थाना क्षेत्र के धर्मापुर के बहोरापुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकप ने तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतकों की पहचान अर्जुन चौहान (26) और विनोद चौहान (28) के रूप में हुई है. घायल युवक महेश चौहान (27) का जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. तीनों युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के मशऊदपुर (कबूलपुर) के रहने वाले हैं. घटना उस समय हुई जब तीनों दोस्त पचहटिया में एक रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे. बहोरापुर गांव के पास केराकत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में क्षेत्राधिकार केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है. मौके पर स्थित सामान्य है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
राजधानी रायपुर में तेज धूल भरी आंधी चली, दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत, कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे
भोपालः घरों के काम समाप्त कर एक हजार से अधिक कामकाजी दीदियां पहुंची स्वास्थ्य शिविरों में
मप्रः सफलता की जिजीविषा का पर्याय बनी एएनएम किरण मीणा
भुवनेश्वर के KIIT हॉस्टल में नेपाली छात्रा ने की आत्महत्या, 3 महीने में है ये दूसरा मामला...
इसका पत्ता बीस साल पुराना गठिया ठीक करता है,; घुटनों की चिकनाई वापिस लाता है, साइटिका की बंद रक्त की नाड़ियों को खोल देता है; गंजो के सिर से जड़ो से नये बाल फूटने लगते 〥