Top News
Next Story
Newszop

'सरकार आपके द्वार' की संकल्पना साकार करेंगे बहुउद्देशीय शिविर

Send Push

देहरादून, 22 अक्टूबर . जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर बहुउद्देशीय शिविर ‘सरकार आपके द्वार’ की संकल्पना साकार करने की

कवायद तेज हाे गई है. इन बहुउद्देशीय शिविर के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाएगा. महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे और उनकी समस्या का त्वरित समाधान किए जाएंगे. ऐसे में उन्हें भागदौड़ की दौड़ की जरुरत नहीं पड़ेगी. सरकारी विभाग खुद चलकर उनके पास आएंगे.

दरअसल, जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कालेज मालदेवता में आगामी 24 अक्टूबर को बहुउद्देशीय शिविर लगाया जाएगा. शिविर में रेखीय विभाग स्टॉल लगाकर जनमानस को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे. साथ ही विधवा पेंशन, किसान पेंशन, वृद्धा पेंशन का निराकरण व दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी भी बनाए जाएंगे. कृषक उपकरण, स्वास्थ्य संबंधित, बिजली, भूमि, वन, पानी, सिंचाई संबंधित, तहसील विरासत, हिस्सा प्रमाण, निवास, जाति प्रमाणपत्र आदि बनाए जाएंगे. साथ ही जनशिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारी को अपने विभाग से संचालित योजनाओं से संबंधित सुविधा मुहैया कराने व पूरी जानकारी के साथ बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने जनमानस से विभिन्न सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने एवं अपनी समस्या का निराकरण करने के लिए बहुउद्देशीय शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.

/ कमलेश्वर शरण

Loving Newspoint? Download the app now