Next Story
Newszop

भारतीय स्कीट शूटिंग टीम साइप्रस पहुंची, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद

Send Push

नोकोसिया (साइप्रस), 3 मई . भारतीय स्कीट शूटिंग टीम वर्ष के तीसरे आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए साइप्रस पहुंच गई है. आज से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत को पेरू और अर्जेंटीना में किए गए शानदार प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है. इस बार भारत की ओर से दो ओलंपियन खिलाड़ियों के साथ कई युवा और नए चेहरे मैदान में नजर आएंगे.

मैराज और महेश्वरी के कंधों पर जिम्मेदारी

स्कीट प्रतियोगिताएं सोमवार से शुरू होंगी, जिसमें भारत के लिए पुरुष वर्ग में ओलंपियन मैराज अहमद खान और महिला वर्ग में महेश्वरी चौहान अगुवाई करेंगी. पुरुष टीम में उनके साथ अभय सिंह सेखों और ऋतुराज सिंह बुंदेला होंगे. अभय इस बार सीनियर वर्ल्ड कप में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि ऋतुराज पिछले दो सालों में चार विश्व कप खेल चुके हैं.

महिला वर्ग में महेश्वरी के अलावा परीनाज़ धालीवाल और 18 वर्षीय यशस्वी राठौर टीम का हिस्सा हैं. यशस्वी का यह पहला सीनियर विश्व कप होगा.

विश्व चैंपियनों से टक्कर, 54 देशों के 350 से ज्यादा निशानेबाज शामिल

इस वर्ल्ड कप में 54 नेशनल ओलंपिक कमेटियों (एनओसी) के 350 से ज्यादा शूटर हिस्सा ले रहे हैं. इसमें इटली और अमेरिका जैसी ताकतवर टीमों के अलावा कई पूर्व और मौजूदा विश्व व ओलंपिक चैंपियन भी शामिल होंगे.

क्वालिफाइंग राउंड सोमवार से शुरू होंगे, जिसमें रोज़ाना दो राउंड में 25-25 क्ले टारगेट्स शूट किए जाएंगे. बुधवार को पांचवां राउंड और फाइनल मुकाबले होंगे.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now