रायपुर, 13 मई . छत्तीसगढ़ के कई संभागों में आज तेज हवाओं और बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में बारिश, बिजली गिरने और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने का अलर्ट जारी किया है. धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका बिहार से झारखंड तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. इस मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि का दौर जारी रहने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा दर्ज की गई. बिलासपुर सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
छोशी पत्रिका महासचिव शी चिनफिंग का महत्वपूर्ण लेख प्रकाशित करेगी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा- आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा
मध्य प्रदेशः हाईकोर्ट ने मंत्री शाह के खिलाफ FIR को बताया सरकार की 'घोर धोखाधड़ी', पुलिस को लगाई फटकार
50 Cent ने Sean Diddy Combs का मजाक उड़ाया, स*x ट्रैफिकिंग मामले में चल रहा है ट्रायल
पाकिस्तान, तुर्की, अजरबैजान... भारत के लिए खतरा बना 'थ्री ब्रदर एलायंस', जानें मोदी सरकार की काउंटर पॉलिसी