रांची, 9 मई . झारखंड एक बार फिर से तपने लगा है. राज्य के पलामू जिला में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है. अन्य जिलों में भी तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है.
राजधानी रांची में पिछले छह दिनों में तापमान में पांच डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई को रांची में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री था जो शुक्रवार को बढ़कर 36.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
तापमान बढ़ने से राजधानीवासियों को दिन में प्रचंड गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि शाम होते ही बादल छा रहे हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
वहीं गुरुवार की शाम में बुंदाबांदी के बावजूद काफी उमस महसूस की गई.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका जताई है. साथ ही 10 से 14 मई तक उत्तर-पूर्वी झारखण्ड में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तृणमूल के नौ नेताओं को जमानत दी
आरएसएस कार्यालय पर हमले के मामले में दो गिरफ्तार
अरुणाचल सरकार ने भारत-चीन सीमा क्षेत्र में निकाली तिरंगा यात्रा
केजरीवाल ने पंजाब में जहरीली शराब त्रासदी पर दुख जताया, कहा-दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में होने वाला है बड़ा बदलाव, उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी