Top News
Next Story
Newszop

भगवान बिरसा मुंडा और सरदार वल्लभभाई पटेल का विजन एक : प्रधानमंत्री

Send Push

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के दो महानायकों का स्मरण करते हुए कहा कि देश की एकता को लेकर भगवान बिरसा मुंडा और सरदार वल्लभभाई पटेल का विजन एक था.

प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ मासिक रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों के साथ अपने विचार साझा कर रहे थे. कार्यक्रम की यह 115वीं कड़ी थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने गत वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली की यात्रा का उल्लेख करते हुए दो महानायकों भगवान बिरसा मुंडा और सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण किया. उन्होंने दोनों महापुरुषों को साहस और दूरदृष्टि की प्रतिमूर्ति बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर से सरदार पटेल का 150वीं जयंती का वर्ष शुरू होगा. इसके बाद 15 नवम्बर से भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्मजयंती वर्ष शुरू होगा. इन दोनों महापुरुषों ने अलग-अलग चुनौतियाँ देखी, लेकिन देश की एकता को लेकर दोनों का विजन एक था.

उन्होंने कहा कि हर युग में भारत को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और हर युग में असाधारण भारतीयों ने चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है.

—————

/ सुशील कुमार

Loving Newspoint? Download the app now