इटारसी, 17 अप्रैल . मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में स्थित रक्षा मंत्रालय की आयुध निर्माणी (ऑर्डिनेंस फैक्टरी) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. प्रबंधन ने तत्काल पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस का भारी भरकम स्टाफ बम स्क्वाड, स्वान दल को लेकर जांच के लिए पहुंचा. हालांकि, जांच में परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है.
एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को ऑर्डिनेंस फैक्टरी को बम से उड़ने की धमकी भरा मेल मिला. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह की उपस्थित में शाम तक बम निरोधक दस्ते में जांच की. ऑर्डिनेंस फैक्टरी के 25 फीसदी इलाके की सर्चिंग की पुलिस ने की है. बाकी 75 प्रतिशत जगह की सर्चिंग शुक्रवार सुबह होगी.
उन्होंने बताया कि फैक्टरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और परिस्थिति पर नजर रख रही है. मेल की जांच जारी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मेल किस स्रोत से भेजा गया और इसमें क्या संदेश था.
एसडीओपी मिश्रा के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है. फैक्टरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पथरोटा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
आयुध निर्माणी के जनसंपर्क अधिकारी गिरीश पाल ने बताया कि धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जांच के दौरान सारे कर्मचारियों को प्रशासनिक परिसर से बाहर कर दिया गया था. जांच के बाद कामकाज सामान्य हुआ. प्रबंधन ने मुख्यालय तक यह जानकारी भेजी है.
——-
तोमर
You may also like
WATCH: 'इनके ट्रॉफी जीतने वाले आसार नहीं हैं', RCB पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की हत्या के विरोध में गुजरात में प्रदर्शन
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर
भारत ने समुद्री मार्ग से अमेरिका को 14 टन अनार की पहली खेप निर्यात की
रूद्री स्कूल अब नवीन अध्ययन केन्द्र