सिरसा, 24 अप्रैल . जिला के गांव माखोसरानी व कैरांवाली में गेहूं के खेतों में आग लग गई. आग लगने से 125 एकड़ में गेहूं का भूसा जल गया. आग बुझाते समय एक ट्रैक्टर जल राख हो गया और ट्रैक्टर चालक हीरा सिंह भी झुलस गया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव माखोसरानी निवासी रामजीलाल श्योराण के गेहूं खेतों में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से बढऩे लगी. आग तेजी से फैलते हुए गांव कैरांवाली के समीप तक जा पहुंची. आग लगने की सूचना मिलने के बाद माखोसरानी, दड़बा कलां व कैरांवाली के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रैक्टर व पानी के टैंकरों की सहायता से आग को काबू करने का प्रयास किया. इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. गांव माखोसरानी व कैरांवाली के खेतों में आग लगने से रामजीलाल श्योराण, मांगेराम पूनियां, मांगेराम कासनियां, रमेश कुमार, लीलूराम कड़वासरा, भरत पूनिया सहित अन्य किसानों के खेतों में करीबन 125 एकड़ में भूसा जल गया. आग बुझाने के दौरान ट्रैक्टर भी चपेट आकर जल गया और चालक झुलस गया.
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, कल दोपहर 12:30 बजे होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी..
शनिवार को ये 5 काम करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न.. साढ़ेसाती और ढैय्या में भी नहीं होंगे परेशान ♩
तोता से लेकर सांप के बिल तक.. अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने ♩
भगवान विष्णु का मिला आशीर्वाद इन 5 राशियों के कामकाज में आएगा सुधार, चारो तरफ मिलेंगी खुशियाँ
पहलगाम आतंकी हमला मानवता के खिलाफ : राघवेंद्र दीक्षित