बिहार के औरंगाबाद जिले की 16 वर्षीय नाबालिग को उसके परिजनों को सौंपामुंबई नगरी देखने नाबालिक अपने मित्र के साथ घर से निकल गई थी
खंडवा, 19 अप्रैल .मोबाइल और मुंबई की चकाचौंध में मोहित हुई नाबालिग, 13 अप्रैल को अपने गांव के ही मित्र के साथ अपने घर से निकल कर मुंबई पहुंची, वहां उसके साथ घूमी और किसी दूसरी लड़की के फोन आने पर मित्र से वाद-विवाद हुआ और उसे छोड़कर अकेली मुंबई हावड़ा ट्रेन से बिना टिकट निकल गई. उसे खंडवा में जीआरपी (रेलवे पुलिस) पकड़कर बाल कल्याण समिति के आदेश से वनस्टॉप सेंटर पहुंचाया गया .
इस संबंध में समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा न्यायपीठ समिति द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं समिति सदस्यों ने काउंसिलिंग कर तथ्यों और साक्ष्यों को जुटाकर तीन दिन तक काउंसलिंग करते हुए इस नाबालिग को उसके पिता को खोजकर संपर्क कर उन्हें सौंपा.
पूरे प्रकरण में खंडवा न्यायपीठ समिति ने पिता और नाबालिग को समझाया और शनिवार को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं सदस्य मोहन मालवीय, रुचि पाटिल, कविता पटेल, स्वप्निल जैन की उपस्थिति में पिता के सुपुर्द बेटी को किया. पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी बाल कल्याण समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है.
—————
/ हर्ष उपाध्याय
You may also like
ओडिशा : सुदर्शन पटनायक को 'सैंड मास्टर अवार्ड' मिलने पर सीएम माझी ने किया सम्मानित
RR vs LSG, Top 10 Memes: राजस्थान राॅयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
RR vs LSG Highlights: लखनऊ सुपरजायंट्स ने अंतिम गेंद पर पलटा मैच, राजस्थान को उसके घर में हराया
मुंबई देखने पहुंची नाबालिग को परिवार से मिलवाया
प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए करें प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव