पानीपत, 17 मई . जाटल रोड स्थित एक मकान में चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के भीतर सभी सदस्य सो रहे थे. छत के रास्ते से घर में दाखिल होकर चोरों ने अलमारी से करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए.
चोरी की शिकायत थर्मल से रिटायर्ड कर्मचारी ने पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में सतबीर वत्स ने बताया कि 16 मई की सुबह सोकर उठा. जब वह छत पर गया तो उसने घर की छत पर आभूषणों के खाली डिब्बे व ढक्कन पड़े देखे. वह तुरंत नीचे आया और उसने कमरे में रखी लोहे की अलमारी को देखा अलमारी खुली थी व सारा सामान बाहर बिखरा हुआ था. अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे, जिनमें 3 सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, गले का हार, मंगलसूत्र, सोने के झुमके, माथे का टीका, चांदी की पायजेब, चुटकी समेत अन्य आभूषण चोरी हो गए. घर से चोरी आभूषणों की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
VIDEO: कार में डेंट देख भड़के रोहित शर्मा – 'ये क्या है?', छोटे भाई से हुई मज़ेदार नोकझोंक
कविता सेठ Exclusive: मैंने पति के सामने शर्त रखी थी, गाना नहीं छोड़ूंगी और तभी शादी करूंगी
कोख का पानी ले सकता है बच्चे की जान-जानिए एमनियोटिक फ्लूइड का असंतुलन हो सकता है कितना खतरनाक
5 जिले और 15 ठिकाने, कवासी लखमा के करीबियों के घर रेड, भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुआ घोटाले पर बड़ी कार्रवाई
AMU की कुलपति प्रो. नईमा खातून के पक्ष में आया HC का फैसला, नियुक्ति को दी गई थी चुनौती