जींद, 15 मई . गांव लिजवाना खुर्द के निकट खेत से लौट रहे किसान को बुधवार की रात एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें किसान की मौत हो गई. गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव काे परिजनों को सौंप दिया है. जुलाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया गया कि गांव लिजवाना खुर्द निवासी हरि सिंह (68) बुधवार रात को अपने खेत से घर लौट रहा था. वह खेत से सड़क पर कुछ ही दूरी पर चला था. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद कार खेत में पलट गई. इसके बाद कार चालक अपने वाहन काे मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर हालात में हरि सिंह को उपचार के लिए जुलाना सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के बेटे बलबीर की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
सरकारी स्कूलों के होनहारों के लिए बड़ी खुशखबरी! नीट की फ्री कोचिंग, कोटा में रहना-खाना भी मुफ्त, शिक्षा संबल योजना का बड़ा तोहफा
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब दे दी है ये बड़ी सौगात, खुश हो गए हैं लोग
तेज आंधी-बारिश के बीच फतहसागर में बड़ा हादसा! पर्यटकों से भरी बोट पलटी, 35 लोग थे सवार – बचाव कार्य जारी
बड़ी खबर LIVE: वक्फ मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, अंतरिम आदेश हो सकता है पारित
दैनिक राशिफल : आपके घर में इन कारणों से होती है कलह, यहाँ क्लिक विस्तार से जानें