– इंदौर में इस साल अब तक मिल चुके हैं पांच मरीज
इंदौर, 23 मई . इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के फिर दो नए मरीज मिले हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर पर आइसोलेट किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री भी मिली है. इन्हें मिलाकर शहर में इस साल अब तक कोरोना के पांच मरीज मिल चुके हैं.
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों नए मरीज 30 और 35 वर्ष के युवक हैं. उन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत के बाद प्राइवेट लैब में जांच कराई थी. इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं. इनके फिर से एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे.
इसके पूर्व अप्रैल में कोरोना के दो मरीज मिले थे. इनमें एक युवक था, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला थी. दोनों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. दोनों को अलग-अलग बीमारियां भी थी. इनमें से महिला की किडनी और बीमारियों के चलते मौत हो गई थी. इसके अलावा एक अन्य पॉजिटिव मरीज मिला था. इस तरह इस साल अब तक कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज मिले हैं.
तोमर
You may also like
कप्तान, नंबर-4 और मिडिल ऑर्डर? इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सामने ये सवाल
india-Pakistan: मरियम नवाज का बड़ा कबूलनामा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहुंचाया बड़ा नुकसान
Rajasthan Constable Bharti 2025: 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए कल आखिरी मौका, अभी करें ऑनलाइन आवेदन
जालोर में हीटवेव का कहर! प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, धूप में निकलने से पहले जरूर जान लें ये जरूरी सावधानियां
झारखंड के लातेहार में नक्सल सरगना पप्पू लोहरा एनकाउंटर में ढेर, 24 नक्सली हुए सरेंडर