नई दिल्ली, 16 अप्रैल . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार को ‘ईजमाईट्रिप’ के संस्थापक निशांत पिट्टी के कई राज्यों में स्थित ठिकानों पर फिर से छापेमारी की है. ईडी की यह छापेमारी दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर स्थित ठिकानों पर हो रही है.
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में निशांत पिट्टी के ठिकानों सहित कई राज्यों में नए सिरे से छापेमारी की. ईडी इसके पहले भी इस मामले में छापेमारी कर चुकी है.
यह मामला तब सामने आया था जब ईडी ने कुछ साल पहले दावा किया था कि छत्तीसगढ़ के कई राजनेता और नौकरशाह ऐप से जुड़े अवैध संचालन और उसके बाद हुए मौद्रिक लेनदेन में कथित रूप से शामिल हैं. ईडी ने पहले भी यह दावा किया है कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग’ गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप के संबंध में उसकी जांच में छत्तीसगढ़ के विभिन्न उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है. इस ऐप के दो मुख्य प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इसी राज्य से हैं.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
Toyota Taisor 2025: Full Specifications, Variants, and Mileage Details
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे, इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़‹ ⤙
कांग्रेस ने बाबा साहेब और सरदार पटेल का हमेशा अपमान किया, मोदी ने सम्मान किया: जयराम ठाकुर
इस सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा!
एक किडनी पर कैसे जिंदा रहता है इंसान, कैसे काम करता है शरिर, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया‹ ⤙