शिमला, 12 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को राजधानी शिमला स्थित दीपकमल पार्टी मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की. कार्यक्रम में पूर्व सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
कार्यशाला में डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर विनोद सोनकर ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उसने बार-बार संविधान का राजनीतिक स्वार्थ के लिए दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सबसे अधिक 75 संवैधानिक संशोधन किए, जिनमें से अधिकतर देशहित में नहीं बल्कि अपने तानाशाही रवैये और वोट बैंक की राजनीति को साधने के लिए किए गए.
सोनकर ने कहा कि 1951 में पहला संशोधन बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी को सीमित करने के लिए किया गया. 1971 के 24वें और 25वें संशोधन के जरिए संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने की शक्ति दी गई, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने केशवानंद भारती केस में खारिज किया. इसी तरह 1976 में किए गए 42वें संशोधन का मकसद न्यायपालिका को कमजोर करना और कार्यपालिका को निरंकुश बनाना था.
उन्होंने आपातकाल के दौर को संविधान के साथ सबसे बड़ा धोखा बताते हुए कहा कि 38वें और 39वें संशोधनों के जरिए न्यायिक समीक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म करने की कोशिश की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि 1975 में इंदिरा गांधी के चुनाव को बचाने के लिए 39वां संशोधन रातों-रात बिना किसी बहस के पास किया गया. उस दौर में लाखों लोगों को जेलों में ठूंसा गया और जबरन नसबंदी जैसे अमानवीय फैसले लिए गए.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा संविधान की मूल भावना और डॉ. अंबेडकर के आदर्शों की रक्षा की है. भाजपा ने सामाजिक न्याय, शिक्षा और समान प्रतिनिधित्व के जरिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ की अवधारणा को साकार किया है.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि अंबेडकर सम्मान अभियान 15 से 25 अप्रैल तक सभी जिलों में चलाया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और कांग्रेस की ऐतिहासिक भूलों को उजागर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक अधिकार, सम्मान और विकास पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए : भूपेन्द्र चौधरी
कार्लोस अल्कराज ने जीता मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब
थ्रिलर ड्रामा 'दायरा' में नजर आएंगी करीना कपूर, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीरें
सनी देओल की फिल्म 'जाट' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, अब तक 40.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन
नेपाल में आज मनाया जा रहा है विक्रम संवत 2082 नववर्ष