Next Story
Newszop

इमरान खान की पार्टी पहुंची हाईकोर्ट, कहा-उन्हें रिहा किया जाए

Send Push

पाकिस्तान की सरकार ने मौत की अफवाह पर कहा-इमरान जेल में सुरक्षित

इस्लामाबाद, 11 मई .पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत की कथित अफवाहों के बीच उनकी पार्टी इस्लामाबाद के हाईकोर्ट पहुंच गई है. उन्होंने अदालत से कहा कि जेल में इमरान को जान का खतरा है. इसलिए उन्हें रिहा कर दिया जाए. उधर पाकिस्तान की सरकार ने उनकी जेल में मौत की अफवाह पर सफाई देते हुए कहा कि इमरान जेल में सुरक्षित हैं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं. शनिवार को सोशल मीडिया पर अफवाह फैली की उनकी जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी मौत का फर्जी वीडियो वायरल होते ही खलबली मच गई. इस संबंध में पाकिस्तान सरकार की कथित तौर पर एक फर्जी रिलीज भी वायरल होने लगी. इसके बाद पाकिस्तान की सरकार तुरंत हरकत में आई. सरकार ने साफ किया कि इमरान खान जेल में सुरक्षित हैं. साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की.

उधर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी भी सक्रिय हो गई.दावा है पार्टी के नेता अली अमीन ने शनिवार को इस्लामाबाद के हाईकोर्ट में आवेदन दिया है. उसमें कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आदियाला जेल में ड्रोन हमले की आशंका है. साथ ही जेल में उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है. इसलिेए उन्हें तुरंत ही जेल से पैरोल पर रिहा किया जाए. हालांकि अदालत ने इस मामले में की सुनवाई के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की है.

—————

/ सीपी सिंह

Loving Newspoint? Download the app now