Next Story
Newszop

छपवा-रक्सौल सड़क पर तेल से भरा टैंकर पलटा,ग्रामीणो में लगी तेल लूटने की होड़

Send Push

image

-तेल लूटने के दौरान ग्रामीणों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

पूर्वी चंपारण,01 मई .जिले के छपवा-रक्सौल मार्ग में गुरूवार को बंगरा गांव के समीप रक्सौल जा रही एक तेल टैंकर पलट गई.मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गयी और सड़क के नीचे आकर खेत में पलट गई.

टैंकर में सोयाबीन के कच्चा तेल लदा था.जो टैंकर के पलटने के साथ ही बहने लगा. जिसे देख आस-पास के ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ लग गई. लोग घरों से बाल्टी डब्बा और बोतल लेकर दौड़ने लगे.वही ज्योही इसकी सूचना अन्य जगह पहुंची,वैसे ही तेल लूटने वाले लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई.

इस दौरान ग्रामीणों के बीच जमकर लात घूंसे भी चले. टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान के अनुसार सड़क पर सामने अचानक ट्रैक्टर आ गयी तो, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया.जिसके बाद टैंकर खेत में जाकर पलट गई. उसने बताया कि कोलकाता से सोयाबीन का कच्चा तेल लेकर बीरगंज नेपाल जा रहे थे.ट्रैकर पलटने और तेल लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए तेल लूटनेवालो को खदेड़ा.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now