निरंकारी भवन में जिला स्तरीय महिला समागम का आयोजनहिसार, 25 मई . निरंकारी मिशन द्वारा सुभाष नगर स्थित निरंकारी भवन में जिला स्तरीय महिला समागम का आयोजन किया गया. समागम में हिसार, बरवाला, उकलाना, आदमपुर, हांसी व बास आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मिशन की श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. इस समागम की अध्यक्षता रितु सुनेजा ने की जबकि मंच संचालन मीनू ने किया.महिला समागम में रितु सुनेजा ने रविवार को कहा कि निरंकारी मिशन का एक ही उद्देश्य है कि ब्रह्म की प्राप्ति, भ्रम की समाप्ति. मिशन की प्रमुख माता सुदीक्षा के आशीर्वाद से मिशन इस उद्देश्य की पूर्ति में लगा है. उन्होंने कहा कि ईश्वर को जानकर ही भक्ति संभव है. इसलिए निरंकारी मिशन उपनिषद वाक्य एको ब्रह्म के अनुरूप कहता है कि एक को जानो, एक को मानो और एक हो जाओ. उन्होंने कहा कि महिला समाज की रीढ़ है और यदि वह आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हुए अपना पारिवारिक व सामाजिक धर्म निभाती है तो उससे न केवल उनकी आध्यात्मिक उन्नति होती है, बल्कि परिवार में भी सुख शांति रहती है. रितु सुनेजा ने कहा कि निरंकारी प्रमुख माता सुदीक्षा जी ने महिलाओं के अलग समागम की शुरुआत की है ताकि नारी शक्ति वास्तव में अध्यात्म मार्ग को आत्मसात करती हुई आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि जो कार्य नारी शक्ति कर सकती है वो कोई और नहीं कर सकता है. इसलिए महिलाओं को उनकी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य के साथ यह समागम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान मिशन के हिसार ब्रांच संयोजक संजय खुराना, प्रवक्ता रमेश चुघ आदि भी मौजूद रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
बीवी ने किया पति का भांडाफोड़, होटल में हुई ऐसी फजीहत कि वीडियो देख सिहर जाएंगे!
छग के राजनांदगांव की युवती के साथ छेड़छाड़ करनेवाले शाहरूख के खिलाफ प्रकरण दर्ज
झारखंड तिराहे से लेकर 200 फीट बाइपास तक हटाए गए 75 अतिक्रमण
अहिल्याबाई होल्कर का भारतीय संस्कृति के प्रति बहुत बड़ा योगदान : चौधरी भूपेंद्र सिंह
जन आंदोलन से स्वच्छ और निर्मल होगी चित्रकूट की देव गंगा मंदाकिनी-स्वतंत्र देव सिंह