Next Story
Newszop

पार्ले प्वाइंट से पीपलोड़ के कारगिल चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली

Send Push

image

•भारतीय सेना के सम्मान में योगी चौक-एसवीएनआईटी सर्कल-कारगिल चौक तक आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने फ्लैग ऑफ़ देकर प्रस्थान कराया

सूरत, 24 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से मां भारती और देश के तिरंगे को दिए गए सम्मान को बढ़ाने के लिए मज़ूरा विधानसभा परिवार की ओर से पार्ले प्वाइंट (रिची रिच होटल)-एसवीएनआईटी सर्कल-पीपलोद के कारगिल चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित इस तिरंगा यात्रा को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने फ्लैग ऑफ़ देकर रवाना किया. तिरंगा यात्रा शंखनाद, ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जय हिंद’ के जयघोष से गूंज उठी.

भारतीय सेना ने मां भारती और तिरंगे को दिए गए सम्मान को बढ़ाने के लिए इस तिरंगा यात्रा में शामिल पुरुषों, महिलाओं और पूर्व सैनिकों ने भारतीय सैनिकों की अद्भुत वीरता की सराहना की. यात्रा के मार्ग पर सड़क के दोनों ओर राष्ट्रभक्ति गीत और राष्ट्रभावना व्यक्त करते नारों के साथ लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारतीय सेना ने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन किया है और पहलगाम आतंकी हमले का भरपूर बदला लिया है. 22 अप्रैल के आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने मात्र 22 मिनट में लिया था. ईंट के जवाब में पत्थरों से जवाब देने वाली भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सैंकड़ों आतंकवादियों का सफाया किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के रक्षा बजट में भारी वृद्धि कर देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. सेना को आधुनिक रक्षा प्रणालियों और हाईटेक हथियारों से सुसज्जित किया गया है. इस वर्तमान नए भारत में कोई भी देश पर आंख उठाकर नहीं देख सकता, यह ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है.

संघवी ने कहा कि भारतीय महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ने वाले पाकिस्तान को गोलियों का जवाब गोलियों से मिला है, ऐसा बताते हुए बहनों के माथे से सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों के बर्बर कृत्य का बदला लेने का जो वचन प्रधानमंत्री ने देश को दिया था, भारतीय सेना ने शौर्य और वीरता के साथ पूरा किया है. गृह राज्य मंत्री ने उपस्थित सभी से रोज अपने इष्टदेव की स्मृति में, पूजा-प्रार्थना के समय वीर सैनिकों की रक्षा करने और दुश्मनों का सफाया करने के लिए सेना को अपार शक्ति प्रदान करने का आह्वान किया. यात्रा में लाल साड़ी पहने महिलाओं ने परस्पर सिंदूर लगाकर ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य की प्रशंसा की. इस अवसर पर सांसद मुकेशभाई दलाल, विधायक मनुभाई पटेल, शहर संगठन अध्यक्ष परेशभाई पटेल सहित संगठन के पदाधिकारी, नेता, वार्ड सदस्य, संगठन कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now